अजीज भाटी
रोपा । पारोली कस्बे के एक युवक को सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करनी महंगी पड़ गई, पुलिस ने युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में योगेश उर्फ लोकेश पिता गोपाल बलाई निवासी पारोली को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया । वही इसको लेकर पारोली कस्बे के वाहिद नूर निवासी लोहारो का मोहल्ला ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि कस्बे के चिकित्सालय में एंनजीओ पर ट्रेनी में कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगैलोकेश बलाई उम्र 23 वर्ष नामक युवक ने अपनी इस्टाग्राम आईडी पर पर कुछ भड़काऊ धार्मिक टिप्पणी के फोटो डाल रखे है। और टिप्पणी की गई हैं। इससे धर्म को मानने वालों को गहरा दुख हुआ है। शिकायतकर्ता ने समाज में मतभेद की स्थिति पैदा करने वाले और अर्नगल टिप्पणी करने वाले युवक को पारोली पुलिस ने किया गिरफ्तार, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मामले की जांच जहाजपुर थानाधिकारी नरपत राम कर रहे है ।


