Homeभरतपुरराष्ट्र के बाद सदैव समाज हमारी पहली प्राथमिकता होगा : सुनील पटेल

राष्ट्र के बाद सदैव समाज हमारी पहली प्राथमिकता होगा : सुनील पटेल

राष्ट्र के बाद सदैव समाज हमारी पहली प्राथमिकता होगा : सुनील पटेल

– आंजना पटेल समाज बारां क्षेत्र के मंदिर का दूसरा पाटोत्सव व सामाजिक सभा

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल । आंजना पटेल समाज बारां क्षेत्र का कुलदेवी मां आंजना माताजी के मंदिर का दूसरा पाटोत्सव मंगलवार को मनाया गया। पाटोत्सव के साथ ही सामाजिक सभा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन धुवालिया में आंजना माताजी के मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व आंजना माताजी की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र वागड़ मेवाड़ में सुख शांति व सर्वे भवंतु सुखिनः की मंगलकामना समाजजन द्वारा की गई। प्रारंभ में अतिथियों का समाज के वडील पंचों ने ऊपरणा व माला पहनाकर से स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष लालशंकर पटेल इंद्रखेत ने दिया। समाज द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में समाजजन की उपस्थिति को लेकर आभार जताया। पटेल समाज बारां क्षेत्र के अध्यक्ष नवनीत पटेल ने बताया कि समाज को एकजुट होकर के आगे बढ़ाया जा सकता है। युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। आज देश दुनिया युवाओं के बलबूते पर मजबूत है। समाज का हर व्यक्ति युवाओं के साथ खड़ा है। समाज में युवाओं के सफल होने पर पूरे समाज को खुशी होती है। हर माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे। कवि सुनील पटेल नेजपुर ने बताया कि समाज के मुद्दे पर बात करने वाले लोगों का हर संभव समर्थन करना होगा। राष्ट्र के बाद समाज का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। देश में किसानों का युग आएगा, युवाओं को खेती से जुड़े रहना होगा। शिक्षा, व्यापार व राजनीति के क्षेत्र में समाज को आगे ले जाना होगा।
कुवैत प्रवासी रुपसी भाई पटेल ने कहा कि जहां संस्कार हैं उस दहलीज पर सफलता खड़ी है। हमारे बुजुर्गों ने आने वाली पीढ़ी के लिए संघर्ष किया। अब नई पीढ़ी को बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर उनकी मदद करनी है। नगीनलाल पटेल ने कहा कि समाज के प्रत्येक आयोजन में मातृशक्ति की उपस्थिति कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक लेकर जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने को लेकर पटेल समाज सदैव अग्रसर रहेगा।
इस दौरान इसराइल प्रवासी कचरूलाल पटेल, भवानी भाई पटेल मोकरवाड़ा, कचरूलाल पटेल देवल, गौतम पटेल माडा, लालशंकर पटेल मोकरवाड़ा, लालचंद पटेल गामड़ी अहाडा, कांतिलाल पटेल घड़माला मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन नगीनलाल भेहणा ने किया। बारां क्षेत्र के पटेल समाज के चारों चौखलों के युवाओं, महिला व पंचों की सहभागिता व उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन समारोह में पूरे समाजजनों ने मिलकर सहभोज किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES