Homeभीलवाड़ासमाज व्यर्थ के खर्चो पर अंकुश लगाकर शिक्षा पर करे खर्च-थाना प्रभारी...

समाज व्यर्थ के खर्चो पर अंकुश लगाकर शिक्षा पर करे खर्च-थाना प्रभारी शर्मा

काछोला में वैष्णव समाज के स्वामी रामानन्दाचार्य के 726वे जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन

काछोला 9जनवरी-स्मार्ट हलचल|कस्बे में अनंत विभूषित जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य के 726 वें जन्मोत्सव के अवसर पर काछोला समस्त वैष्णव बैरागी समाज की ओर से बगीची के बालाजी चौक स्थित मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा अध्यक्षता वैष्णव समाज के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव ने की। कार्यक्रम में डॉ राधेश्याम वैष्णव थे।सभी अतिथियों का स्वागत रामपाल वैष्णव,सोहन लाल,सत्यनारायण,कृष्णगोपाल,महेश वैष्णव,मुकेश वैष्णव,भरत वैष्णव,सहित आदि ने किया।समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने कहा कि समाज को अनावश्यक व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाकर शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिससे समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, विशेष रूप से महिला शिक्षा को समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का समुचित विकास असम्भव है,शिक्षा से ही सफलता की मंजिल मिलती है,साथ ही शिक्षा मानवता का बोध कराती है।
मुख्य वक्ता प्राध्यापक कैलाश चन्द्र वैष्णव खजूरी ने कहा कि शिक्षा अनमोल दौलत है,इसके बगैर समाज को विकसित नही किया जा सकता है।हमे अपने बच्चो को समाज मे उच्च स्थान पाना है और आगे बढ़ना है इसके लिए समाजजन को आगे आना होगा।शिक्षा के बिना समाज की प्रगति असम्भव है,क्योंकि शिक्षा व्यक्तियों को जागरूक,सशक्त व कुशल बनाती है।हमे बच्चो की शिक्षा के प्रति सदैव ततपर रहना चाहिये।शिक्षा के बिना बच्चो का जीवन जीरो है।बच्चो में समाज के कार्य के साथ पढ़ाई लिखाई के संस्कार भी डाले।
प्रतिभाओं का किया सम्मान-अतिथियों ने समाज के गौरव अवार्ड के लिए पूर्व सीडीपीओ कौशल्या वैष्णव,लाड़ देवी वैष्णव अजमेर संभाग की दुर्गा वाहिनी प्रमुख,प्रदीप वैष्णव मीडिया प्रभारी के रुप में शॉल ,साफा,शील्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का प्रतिवेदन संजय वैष्णव ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर लादू दास, गोपाल दास,रामकुंवार,मुकेश कुमार,महावीर,भाग चंन्द,घीशू ,परमेश्वर दास,कृष्ण गोपाल,महावीर,शिव कुमार,परमानन्द,काशीराम,राजेश,कमलेश,संजय,लोकेश,सहित आदि उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव सोहन लाल वैष्णव ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES