भीलवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो अमानवीय ओर कायरतापूर्ण घटना हुई जिसमे 26 निर्दोष व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई । अनुकंपा डेस्क सोसाइटी के सभी सदस्यो, महिलाओ और बच्चो ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया। रमेश अरोड़ा अध्यक्ष B टावर ने घटना की विस्तृत जानकारी दी ,आतंकवादियों ने पूरे देश को शोक, आक्रोश और पीड़ा से भर दिया है। दरिंदों ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म के नाम पर निशाना बनाकर उनकी निर्ममता से हत्या की यह केवल इंसानियत नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव समाज पर भी हमला है।उन मासूमों की शहादत को नमन करने, उनके प्रति संवेदना प्रकट करने और एकजुटता का संकल्प दिलाया । श्रीमति सुमन ने कविता पाठ से श्रद्धांजलि दी,डाक्टर रूपा पारीक ने ओजस्वी भाषण दिया और मातृ शक्ति को जगाया । चंदा आगाल, मदन लाल पारीक, हजारी मल मुथा , धीरज ने भी अपने उदगार और श्रद्धांजलि अर्पित की । सभी ने शहीदों को नमन के साथ धान कबूतरों के लिए अर्पण किए।