Homeभीलवाड़ासोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करके पति को दी जान से...

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करके पति को दी जान से मारने की धमकी, पैसों की राखी मांग, आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने अश्लील विडियो वायरल करने वाले आरोप को गिरफ्तार किया है । इस मामले में आरोपी आईदान बंजारा गिरफ्तार हुआ है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व आपराधिक मामलो में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी पारस जैन के निर्देशन में और वृताधिकारी सज्जन सिंह वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में थानाप्रभारी राजपाल सिहं प्रतापनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण के अनुसार प्रार्थिया की पुत्री की शादी से पुर्व इन्स्टाग्राम आईडी पर आरोपी आईदान बंजारा पुत्र दुर्गा बंजारा निवासी बंजारो का झोपडा मनखडी पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा द्वारा आपत्तिजनक फोटो वायरल कर प्रार्थिया के पति को जान से मारने की धमकी देकर रुपए की मांग की गई। उक्त रिपोर्ट पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । थाना प्रतापनगर की टीम ने सुचना एकत्रित कर आईदान बंजारा को गिरफतार किया और आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया। टीम में राजपाल सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापनगर, हैड कॉन्स्टेबल सुनिल, कांस्टेबल प्रकाश, धीरज शामिल थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

आईदान बंजारा पुत्र दुर्गा बंजारा निवासी बंजारो का झोपडा मनखडी पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES