Homeस्मार्ट हलचलसोजत उपखण्ड अधिकारी के रूप में शकुंतला पचार ने कार्यग्रहण किया,Sojat Sub...

सोजत उपखण्ड अधिकारी के रूप में शकुंतला पचार ने कार्यग्रहण किया,Sojat Sub Divisional Officer

Sojat Sub Divisional Officer

सोजत सिटी
उपखण्ड अधिकारी शकुंतला पचार ने सोमवार को कार्यग्रहण किया । इस मौके उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता रहेंगी तथा हर आम वर्ग के जायज कार्यों का नियमानुसार निस्तारण हो इसके लिए वे प्रभावी मानीटरिंग करेगी पचार ने कहा कि मेहंदी नगरी में कार्यग्रहण करतें हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही हैं उनका प्रयास रहेगा की शहर का विकास एवं त्वरित कार्य निष्पादन उनकी प्राथमिकता हैं। उल्लेखनीय है कि
पूर्व उपखण्ड अधिकारी गोपाल जागिंड के बाडमेर स्थानांतरण के पश्चात भादरा हनुमानगढ से स्थानांतरित होकर सोजत के 58 वे उपखण्ड अधिकारी के रूप मे तथा तीसरी महिला शक्ति के रूप मे शकुंतला पचार ने कार्यग्रहण किया । पुर्व मे महिला शक्ति के रुप मे कल्पना गोयल व सुनिता डागा उपखंड अधिकारी रह चुके है । कार्यग्रहण के दौरान तहसीलदार सोजत दीपक सांखला, भुवनेश्वर प्रसाद, रघुवीर सिंह, भगवान सिंह, जगदीश, बाबुलाल, देवीकंवर,रतनलाल तथा हरेन्द्र सोऊ व मनोहर पालडिया उपस्थित थे । उपखण्ड अधिकारी ने कार्यालय के विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये ।वहीं नगर की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, भारत विकास परिषद् अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत,गोरधनलाल गहलोत जवरीलाल बौराणा ने विश्वास व्यक्त किया है कि उपखण्ड अधिकारी श्रीमती शकुंतला पचार सोजत के विकास कार्यों एवं आम आदमी की पीड़ा को तव्वजो देंगी। उपखंड अधिकारी को सोजत की सामाजिक संस्थाएं सदैव सहयोग के लिए उनके साथ हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES