अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामूहिक आमरण अनशन की दी चेतावनी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के चादंरास ग्राम पंचायत के सोजी का खेड़ा गांव के ग्रामवासियों ने आरक्षित भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग की । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि खसरा नंबर 2882/405, रकबा 1.0117 हैक्टेयर भूमि राजकीय प्रयोजनार्थ आरक्षित है। इस भूमि पर पेयजल आपूर्ति के लिए सरकारी कुआं स्थित है, जिससे सोजी का खेड़ा एवं चांदारास ग्रामों में नल योजना के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि पर तीन सामुदायिक भवन भी बने हुए हैं, जिनका उपयोग गांव के लोग सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए करते हैं। लेकिन कुछ अतिक्रमियो ने बिना किसी अधिकार के उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया है तथा अब दीवार बनाकर पूरे रकबे पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामवासियों ने बताया कि पूर्व में भी इन लोगों द्वारा चारदिवारी निर्माण का प्रयास किया गया था, जिसे तत्कालीन पटवारी द्वारा रोक दिया गया था। इसके बावजूद अब दोबारा अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि स्टेट हाइवे के पास स्थित है, जिससे अतिक्रमणकारी प्लॉटिंग कर व्यक्तिगत लाभ लेना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो ग्रामवासी सामूहिक रूप से आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाकर भूमि को मूल स्वरूप में बहाल किया जाए, ताकि गांव की पेयजल व्यवस्था एवं सामुदायिक सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


