बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बें के खटीक छात्रावास में खटीक समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वसहमति से खटीक समाज की ब्लांक कार्यकारिणी का गठन किया। बैठक के दौरान दुलीचंद सोलंकी को अध्यक्ष,अरविंद बागोरिया को उपाध्यक्ष, बिसंबर दयाल सोलंकी को सचिव, हेतराम खटीक कों कोषाध्यक्ष व धर्मपाल बसवाल को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। समाज के लोगों ने नई कार्यकारिणी का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गोकुल सोलंकी,बाबूलाल सोलंकी, ओम प्रकाश सोलंकी, प्रहलाद बागोरिया, यादराम सोलंकी, हेमराज बागोरिया, नंदकिशोर सहित समाज के लोग मौजूद रहें।


