Homeभीलवाड़ाजिला मुख्यालय सहित कस्बाई क्षेत्र में चम्बल का पानी हलक नही कर...

जिला मुख्यालय सहित कस्बाई क्षेत्र में चम्बल का पानी हलक नही कर पा रहे तर: पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

भीलवाड़ा (जम)स्मार्ट हलचल|भीषण गर्मी के दौर के चलते जिला मुख्यालय के कई इलाकों सहित कस्बाई, ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट को लेकर आमजन जलदाय महकमा के खिलाफ लामबन्द होने लगे है ।
इसी कड़ी में फूलियाकलां
कस्बे के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल समस्या के समाधान करने की मांग एवं पेयजल आपूर्ति के समय का अंतराल कम करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज राज्यपाल के नाम एसडीएम दफ्तर मे ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम दफ्तर मे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कलीम मोहम्मद को सौंपें गए ज्ञापन मे ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय महकमा द्वारा चंबल परियोजना का पानी कस्बे के उपभोक्ताओं के नलों मे पहले 48 घंटे मे एक घंटा पानी सप्लाई किया जाता था । लेकिन गर्मी की शुरुआत के साथ ही जलदाय विभाग ने मनमानी करते हुए विगत 15 दिनों से पानी सप्लाई का समय अंतराल बढ़ाकर 96 घंटे मे कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों के सामने पीने के पानी का संकट पैदा हो गया । पानी आपूर्ति का समय बढ़ा कर 96 घंटे करने से लोगों को तपती गर्मी मे एक मटका पानी के लिए पारंपरिक जल स्रोतों पर भटकना पड़ रहा है। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने कस्बे मे पहले की भांति 48 घंटे मे जलापूर्ति करने की मांग की है। यदि तीन दिन में मांग नही माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्रामीण जलदाय महकमा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपने एसडीएम दफ्तर पंहुचे ।
ज्ञापन देने के दौरान फूलियाकलां हरिसिंह लामरोड़, गणेश सोनी, राजेंद्र गोखरू, राहुल हेड़ा, बीरम लाल रैगर, मुन्ना कुरेशी, देवखुश गोदारा, कमलेश सोमानी, लालाराम रावण, कद्दुस ब्योपारी, रामधन जाट, सोनू नोलखा, अचल पाराशर,सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES