रायला (लकी शर्मा)।रायला बनेड़ा तहसील के निंबाहेड़ा कला पंचायत के सोमसियास ग्राम में 24 बीघा चारागाह भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत मिलने पर ग्रामवासियों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना था की बुधवार की रात को कुछ लोगो के द्वारा टेक्टर को लाकर चारागाह जमीन को हाकी जा रही थी और साथ ही कुछ लोगो द्वारा हथियारों से लैस होकर वहां निगरानी कर रहे थे ताकी किसी के आने पर समस्या जताने पर भय पैदा कर सके। गाँव के ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो ग्रामीण इकट्टे हुए टैक्टर चालक को तो मौके पर पकड़ लिया बनेड़ा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे पुलिस के जवान व प्रशासन के अधिकारी बनेड़ा तहसीलदार नारायण लाल शर्मा बनेड़ा विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया निम्बाहेड़ा कला पटवारी देवकरण,सचिव हेमंत वैष्णव भी मौके पहुचे है अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ गांव के निवासी माधुलाल जाट पुत्र गंगाराम ने बनेड़ा थाने में एक लिखित रिपोर्ट भी पेश की है
लिखित रिपोर्ट में बताया की ग्राम सोमसियास में स्थित सरकारी चारागाह भूमि पर पिछले कुछ समय से अवैध रूप से टेक्टर चलाकर जगह को हाकी जा रही है जिससे न केवल भूमि का स्वरूप बिगड़ रहा है बल्कि पेड़-पौधों की भी अंधाधुंध कटाई की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह भूमि गांव के मवेशियों के लिए आरक्षित है और इस पर अतिक्रमण से पशुपालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से चारागाह भूमि पर पत्थर भी निकल जा रहे हैं और अवैध तरीके से तुरंत प्रभाव से हटाकर कार्य को रोका जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।