अजीज भाटी
रोपां:- भारत में लागू हुए कानून को लेकर पारोली थाना परिसर में वीसी के माध्यम से थाना अधिकारी, पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा, सखी, पुलिस मित्र व ग्रामीण की राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल बैठक ली। पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि आपराधिक न्याय प्रणाली में सोमवार से 3 नए आपराधिक कानून लागू होंगे और कई बदलाव दिखेंगे। मुख्यमंत्री की वीसी का मकसद आमजन को लागू हुए नये कानून के बारे में जागरूक करना हैं। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना हैं। वहीं वीसी में आए लोगों को नए कानून संबंधित पंपलेट बांटे। इस दौरान पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, गोपाल वैष्णव, सत्यनारायण लड्ढा, रामलखन सुवालका, महावीर धाकड़, महावीर कीर, राम भरोसी, सीमा वैष्णव, सीता सेन, एएसआई गोपाल सिंह, दीवान रामेश्वर लाल, कांस्टेबल प्रवीण, राम अवतार, संजय, शिवराज आदि मौजूद थे।