बानसूर ।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती नारायणपुर के लीला मंढ़ा गांव में आपसी कहा सुनी कों लेकर अपनी हीं मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करनें वालें कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया बानसूर कि मंगलवार रात आरोपी राहुल शर्मा घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था तभी उसकी मां कमला देवी बाहर निकलते समय ठोकर खाकर गिर गई तभी बेटे राहुल ने चारपाई की लाठी से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बास दयाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी कों जेल भेज दिया गया है।


