मांडलगढ़/स्मार्ट हलचल/नगर पालिका मांडलगढ़ द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट कंपोजिंग बनाने के लिए भारती सोनी का चयन किया गयाl भारती सोनी ने बताया जहां आजकल सभी जगह रासायनिक खाद का अधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे कई प्रकार की घातक बीमारियां जैसे कि कैंसर आदि का खतरा बना रहता है ,साथ ही भूमि बंजर हो जाती है भारती सोनी ने बताया कि विगत 4 वर्षों से घर में होने वाला गीला कचरा जैसे फलों, सब्जियों के छिलके चाय की पत्ती, पेड़- पौधों की पत्तियां आदि को एक जगह इकट्ठा करके खाद बनाई जाए तो यह एक जैविक खाद होगी जो कि पेड़ -पौधों की वृद्धि के लिए बहुत उपयोगी है साथ ही इससे कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा, साथ ही अगर लोगों को जागरूक किया जाए की घरों में होने वाला सूखे कचरे और गीले कचरे को अलग-अलग बर्तन में डालें,गीले कचरे से खाद बना करके गमले में डालें यह एक जैविक खाद होगी जिससे पौधों में वृद्धि होगी l भारती सोनी एक ग्रहणी होने के साथ-साथ कुकिंग व डांसिंग में भी अपनी रुचि रखती हैl