शाहपुरा| स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय पर लगभग एक दशक बाद सोनोग्राफी सेवा आरंभ हुई जानकारी के अनुसार शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन डॉक्टर ऑपरेटर के अभाव में शाहपुरा क्षेत्र वासियों को सोनोग्राफी सेवा का लाभ नहीं मिल रहा था आज शुक्रवार को विधायक लालाराम बैरवा ने सोनोग्राफी कक्ष का फीता काट कर शुभारंभ किया एवं नई कलर डवलअपर सोनोग्राफी मशीन एवं डॉक्टर सोरभ चाहर का तिलक लगाकर माला पहनकर स्वागत किया एवं शाहपुरा वासीयो की सेवा के लिए शुभकामनाओं के साथ सोनोग्राफी मशीन को जनता को समर्पित किया इस मौके पर डॉ अशोक जैन श्रद्धा जैन अमित गुप्ता अभयधाकड़ बालकिशन शर्मा पुणीराक्ष स्वर्णकार ओम प्रकाश शर्मा अशोक चौधरी सौरभ चाहर उत्सव सोमानी मनीष अग्रवाल जयदेव गुर्जर अभिनव शर्मा आदि मौके पर मौजूद रहे गौरतलब है की लगभग एक दशक पूर्व नगर पालिका ने सोनोग्राफी मशीन भैंट की थी जो कुछ समय चली और बाद में ऑपरेटर के अभाव में बंद रही उसे पुरानी मशीन के स्थान पर नई तकनीकी की कलर सोनोग्राफी मशीन शाहपुरा जिला चिकित्सालय को मिली है