करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के रामपुरिया ग्राम पंचायत के जडाणा गांव में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोड़कर सोना चांदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी तब लगी जब गृहस्वामी गुजरात से घर लौटा। जानकारी के अनुसार जडाणा निवासी मदन लाल सुथार 5,7 दिन पूर्व गुजरात गया था पिछे से अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखे करीब एक दो तोला सोना व करीब आधा किलो चांदी व कुछ अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की जानकारी रविवार को तब लगी जब गृहस्वामी गुजरात से घर आकर मकान का ताला खोला तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पडा था। चोरी की सूचना पर करेडा पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है ।