Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसोप थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को त्वरित...

सोप थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार,

Sop police station has solved the murder case

– 2 दिन पूर्व रूपए पैसों के लेनदेन मामले में आरोपी ने अपने ही दोस्त पर धारदार चाकू से किया था जानलेवा हमला,

– घायल ने ईलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ दिया था दम-आरोपी घटना के बाद मौके से हुआ था फरार

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा,। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा पुलिस सर्किल क्षेत्र में बीते दिनों गुरूवार, 31 अक्टूबर को सोप थाना क्षेत्र के छाण गांव में रूपए पैसों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने ही दोस्त की धारदार चाकू से वार कर जानलेवा हमले में गंभीर घायल कर दिया था, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, इसके बाद गम्भीर घायल युवक ने ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्राइवेट डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
सोप थाना प्रभारी राजेश तिवारी (उप निरीक्षक) ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 नवंबर 2024 को विकास सांगवान जिला पुलिस अधीक्षक टोंक व बृजेंद्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार रघुवीर सिंह भाटी पुलिस उप अधीक्षक वर्त उनियारा के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी राजेश तिवारी उप निरीक्षक थाना सोप मय पुलिस जाप्ता द्वारा थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 145 / 2024 धारा 103 (1), 333, 3(5) बीएनएस में वांछित आरोपी प्राइवेट डॉक्टर गजेन्द्र कुमार (34) पुत्र सीताराम मीणा निवासी छाण पुलिस थाना सोप जिला टोंक हाल निवासी माधव स्कूल के पास सरोवर नगर इटावा थाना इटावा जिला कोटा वर्तमान निवास कामधेनु सर्किल के पास टोंक रोड उनियारा थाना उनियारा जिला टोंक को त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया एवं मुलजिम द्वारा हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू को बतौर वजह सबूत जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया तथा मुलजिम द्वारा मृतक के घर तक जाने के लिए उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल हीरो आई स्मार्ट आरजे 26 एसवाई 5280 को बतौर वजह सबूत जप्त किया गया। मुलजिम को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया जाएगा, फिलहाल प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि आरोपी गजेन्द्र मीणा प्राइवेट डॉक्टर है, जो उनियारा में अपना दन्त चिकित्सा का क्लीनिक संचालित करता है, जिसने अपने ही दोस्त राजेन्द्र मीणा पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी छाण जिला टोंक को रूपए उधार दे रखे थे, जिनको उसका दोस्त चुका नहीं पा रहा था। जिसके चलते आरोपी गजेन्द्र ने बीते दिनों 31 अक्टूबर को अपने ही दोस्त राजेन्द्र के घर जाकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर मामूर कर मोबाइल लोकेशन व तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी को लाखेरी जिला बूंदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES