गुरला:-गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथूरिया के वार्ड नं 10 व 11 सोपुरा में जल निकासी न होने के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक रोजाना कीचड़ और गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सेथुरिया सरपंच ने सुध नहीं ले रहे हैं। गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है।
*नालियों के आभाव में आमजन के साथ विधार्थी व अध्यापक परेशान*
स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता सेनी ने बताया कि स्कुल के बाहर आम रास्ते पर नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में विधालय के बाहर बनीं पंचायत की पानी पीने की सार्वजनिक टंकी से निकलने वाला पानी स्कूल के सामने ही सड़क पर जमा हो जाता है। पिछले कई सालों से यह स्थिति है। आलम यह है कि स्कूल के गेट के सामने गंदे पानी का तालाब बन गया है। गंदे पानी के बीच से होकर व किसी का, सहारे बच्चे स्कूल के गैट तक आ पाते हैं। बच्चों और अध्यापकों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। कई बच्चे और शिक्षक गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।. ममता सेनी। ने बताया कि वे कई बार इसकी शिकायत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के अधिकारियों से कर चुकी हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है।