भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहा था और दहशत फैला रहा था । कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया की शाम की सब्जी मंडी में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक के पास पिस्टल है जिसमे मैगजीन भी लगी है और सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है । सूचना के आधार पर एस पी राजन दुष्यंत ने उक्त युवक को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया जिस पर टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की ओर युवक को डिटेन कर लिया । इस मामले में पुलिस ने अभिषेक गुर्जर निवासी शाम की सब्जी मंडी को गिरफ्तार किया है ।