ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र के सहनवा गांव में एक खेत मे कीटनाशक दवा का छिड़काव कर फसल नष्ट करने का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया गया।प्रार्थी सहनवा निवासी सुरेश पिता बालूराम जाट ने बताया कि रविवार सुबह जब में खेत पर गया तो खेत मे खड़ी सोयाबीन की फसल नष्ठ पाई गई, पता करने पर सामने आया कि खेत मे राम विलाश जाट, कन्हैयालाल एव अन्य द्वारा सोयाबीन की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया जिससे फसल नष्ठ हो गई, प्रकरण में उचित कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की।