Homeराजस्थानअलवरएसपी ने 3 थानेदार बदलें, सुरेंद्र मलिक का तबादला रद्द

एसपी ने 3 थानेदार बदलें, सुरेंद्र मलिक का तबादला रद्द

बानसूर वृत में बड़ा फेरबदल :

अब डीएसपी का इंतजार ? लंबे समय से डीएसपी का पद‌ खाली

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया हैं। एसपी राजन दुष्यन्त द्वारा 6 इंस्पेक्टर,12 सब इंस्पेक्टर,11 एएसआई,25 हेड कांस्टेबल व 59 कांस्टेबलों का तबादला किया गया है। इसके साथ हीं 14 थानों के थाना प्रभारी भी बदलें गए हैं। इसी क्रम में बानसूर वृत के बासदयाल थानाधिकारी किशन लाल बैरवा का कोटपूतली थानें में तबादला किया गया है। बैरवा के स्थान पर प्रदीप सिंह कों बासदयाल थानाधिकारी लगाया गया है । तों वहीं नारायणपुर थानाधिकारी शिम्भुदयाल कों बहरोड़ थानें में द्वितीय अधिकारी लगाया हैं। शिम्भुदयाल के स्थान पर ओमप्रकाश मीणा को नारायणपुर थानाधिकारी लगाया गया है। इसके साथ ही हरसोरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव का तबादला कोटपूतली महिला थाने में किया गया है। यादव के स्थान पर प्रकाश सिंह को हरसोरा थाना अधिकारी लगाया गया है। इधर बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक का 8 जनवरी को जयपुर रेंज से भरतपुर रेंज में तबादला कर दिया गया था। जिसे पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी का निरस्त कर दिया है। सुरेंद्र मलिक बानसूर थानाधिकारी के पद पर यथावत बनें रहेंगे। इसके साथ हीं हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के भी तबादले किए गए हैं। एसपी द्वारा पुलिस विभाग के सुचारु संचालन व बेहतर कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तबादलें किए गए हैं। लेकिन बानसूर कों वृत्ताधिकारी का अभी भी इंतजार हैं। बानसूर में करीब साढ़े तीन महिनों सें डीएसपी का पद रिक्त चल रहा। राज्य सरकार ने 7 अक्टूबर 2024 को डीएसपी सत्य प्रकाश मीणा का एससी एसटी सेल टोंक में तबादला कर दिया था। तो वहीं गिरधर सिंह को हिंडौन से बानसूर डीएसपी के पद पर लगाया था। लेकिन अभी तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। ऐसे में बानसूर, नारायणपुर, बासदयाल व हरसोरा थानों के वृत का अतिरिक्त कार्यभार कोटपूतली डीएसपी राजेंद्र बुरड़क के पास ही है। बिना डीएसपी के क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी लचर है।

बिना डीएसपी कौन रख रहा तीसरी आंख की नजर पर नजर

आपको बता दे कि कस्बें की निगरानी व सुरक्षा की दृष्टि सें नगर पालिका द्वारा वर्ष 2023 में 40 लाख की लागत से 40 हाईडेब वाई-फाई कैमरे लगाए गए थें जिनकी मॉनिटरिंग डीएसपी कार्यालय से ही हो रही हैं। लेकिन बिना डीएसपी के कस्बें की सुरक्षा की निगरानी कौन कर रहा है यह भी बड़ा सवाल हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES