Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएसपी ने टीमो का किया गठन, आरोपियों पर 25 हजार का इनाम...

एसपी ने टीमो का किया गठन, आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित

एसपी ने टीमो का किया गठन, आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित

शादी समारोह में बड़ी चोरीयो का मामला

बूंदी। स्मार्ट हलचल/जिले के दो थाना क्षेत्रों में बच्चा ग्रिरोह द्वारा की गई चोरी की बड़ी वारदातो को खोलने के लिए एसपी जय यादव ने अलग अलग टीमो का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि तालेङा क्षेत्र के धनवा और हिण्डोली क्षेत्र के बंधन रिसोर्ट में शादी समारौह से सोने चांदी के आभुषणो सहित ढाई लाख नगद पार कर ले जाने के मामले में टीमो का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजे गए है। एसपी ने बताया कि तालेड़ा और हिण्डोली सीओ, दोनों थानो के थानाधिकारीयो की अगुवाई में अलग अलग टीमो का गठन किया गया है। एसपी ने जल्द ही वारदातों में शामिल अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

यह था मामला

तालेङा थाना क्षेत्र स्थित धनवा रिसोर्ट में आयोजित शादी समारौह में रिश्तेदार बन कर घुसा एक बच्चा कुछ देर दुल्हन की मां अंजु शर्मा के साथ खङे रह कर मोका पाकर 35 तोला सोने के आभुषणो सहित दो आईफोन रखे बैग को लेकर फरार हो गया था।जिसका फोटो शादी समारौह में विडीयों बना रहे फोटोग्राफर के केमरो में भी कैद हो गया। घटना के बाद दुल्हन की मां अंजु शर्मा सहित पीङित परिजनो द्वारा तालेङा थाने में घटना की रिपोर्ट दी उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आभुषण लेकर फरार हुए ग्रिरोह सदस्यो की तलाश शुरु कर दी थी। उधर दूसरे मामला हिण्डोली क्षेत्र के बङानयागांव में स्थित बंधन रिसोर्ट में घटीत हुआ यहा भी बच्चा ग्रिरोह के सदस्यो ने दुल्हे के पिता महेन्द्र जैन के शरीर पर खुजली वाला स्प्रे कर उसके हाथ से ढाई लाख की नगद राशि वाला बेग लेकर फरार हो गये थे। घटना के बाद पीङित द्वारा हिण्डोली थाने में शिकायत देंने के बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी केमरो को खंगाल कर फरार हुए बच्चो और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES