Homeराजस्थानअलवरएसपी ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

एसपी ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

बानसूर !स्मार्ट हलचल|कस्बें के रामलीला मैदान में रोटी बैंक द्वारा जागरूकता एवं सतर्कता अभियान आयोजित किया गया। एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने लोगों से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक किया।एसपी ने बताया कि मेरा मुख्य लक्ष्य सड़क हादसों में कमी लाना है।आए दिन सड़क हादसों में में लोग अपनी जान गंवा रहे है। जिसका कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करना है। विश्नोई ने कहा कि रोटी बैंक द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सेफ्टी ही सेफ है का संदेश देते हुए एसपी ने कहा कि छोटे बच्चों के हाथों में मोबाईल व बाईक नहीं दे।कार्यक्रम में सहायक निदेशक एफएसएल भरतपुर डॉ राहुल दीक्षित, एसडीएम अनुराग हरित,डीएसपी दशरथ सिंह, तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, सहायक अभियंता प्रशांत शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व रोटी बैंक संचालक डॉ. आर सी यादव ने एसपी सहित सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया तथा सभी को रोटी बैंक का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन सुरेंद्र कवि ने किया। इस अवसर पर रोटी बैंक की टीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES