Homeभीलवाड़ाएसपी धर्मेंद्र सिंह के कड़े रुख के बावजूद भी रायला थाना क्षेत्र...

एसपी धर्मेंद्र सिंह के कड़े रुख के बावजूद भी रायला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां, लगाम लगाने में नाकाम पुलिस

रायला( लकी शर्मा) प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था लाचार दिखाई दे रही है भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिह कड़े रुक के बावजूद भी रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी की टीम चोरियां रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं कहीं दिनदहाड़े तो कहीं दिन छिपे चोरी कर सामान पार कर रहे हैं। आप को बता दे की भीलवाड़ा जिले रायला थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में किसान रामदयाल पिता लादू राम जाट अपने परिवार समेत खेत पर काम करने गया हुआ था वही पीछे से दिनदहाड़े चोरों ने मौका पाकर अलमारी व बक्शे में रखे तीन तोला जेवरात व पचास हजार रु की नगदी को चुरा ले गए। किसान जब अपने घर पहुचा तो अलमारी में बिखरे कपड़ो को देख किसान हक्का बक्का रह गया जेवरात व नगदी की सार सभाल करने पर जब नही मिले तो रायला थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। ऐसी कई और भी थाना क्षेत्र में चोरियां हुई है जिसका अभी तक खुलासा नही हो सका।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES