भीलवाडा, 30 जुलाई। बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे पुलिस अधीक्षक सभागार मे आयोजित हुई। बैठक के अन्तर्गत सर्वप्रथम जिला परिवहन अधिकारी द्वारा गत बैठक मे लिये गये निणर्यों की अनुपालना पर चर्चा करते हुए बाल वाहिनी योजना अन्तर्गत विभाग द्वारा द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के बारे मे पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र यादव ने बजट घोषण 2023 मे बालवाहिनी वाहनों मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये गये। उन्होंने परिवहन एवं चिकित्सा विभाग को वर्ष मे एक बार बालवाहिनीयों के चालको की नैत्र जॉच शिविर लगवाकर जांच करने के निर्देश भी दिये।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्री सुरेश डाबरिया एवं समस्त थानाधिकारियों तथा परिवहन विभाग के उड़नदस्तों द्वारा संयुक्त रूप से जिले मे बालवाहिनियों की जॉच के लिए एक दिन का सघन जॉच अभियान चलाये जाने के निर्देश प्रदान किये साथ ही जॉच अभियान के दौरान नियमों की पूर्ण पालना करने वाली स्कूलों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिये जिससे संबंधित स्कूलों को मोस्ट सेफ स्कूल के रूप मे सम्मानित किया जा सके।
जिला परिवहन अधिकारी ने बच्चों को स्कूलों मे सुरक्षित परिवहन को प्रथम प्राथमिकता की पालना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन द्वारा निभाई जाये इसके लिए अवगत किया। स्कूलों को रोड़ सेफ््टी क्लब का गठन कर स्कूल मे बालवाहिनी योजना की पालना सुनिश्चित करवाने एवं स्कूल मे आने वाले अवैध वाहनों को सूचीबद्व कर इसकी सूचना जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किये जिससे ऐसे वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की जा सके। बैठक मे समन्वयक निजी स्कूल शांति लाल जैन ने सभी स्कूलों को बालवाहिनी नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।
बैठक मे प्रभारी यातायात सुरेश डाबोरिया,, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परवीन जरवाल, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास अरविन्द व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेन्द्र गगड़, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामेश्वर लाल बाल्दी, सहायक अभियन्ता नगर निगम पुष्पेन्द्र बैरागी, कनिष्ठ अभियन्ता सा0नि0 विभाग रामसुख माली, कॉर्डिनेटर निजी स्कूल शान्ति लाल जैन सहित शहर के मुख्य विधालयों के प्रतिनिधीगण उपस्थित रहें।