बागोर :- विष्णु विवेक शर्मा
नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार को बागोर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए । बागोर थानाधिकारी छौटु लाल रेगर ने बताया कि नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार सांम बागोर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने बागोर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर यहां मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, रसोई घर, वायरलेस कक्ष, जवानों का बेरिक व सरकारी रिकार्ड की जांच कर पेंडिंग प्रकरणों की भी जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश भी दिए । साथ ही यहां थाना परिषर में बने मंदिर व पूर्व में रहे एसएचओ दातार सिंह गौड़ द्वारा लगाए गए पौधों से चौतरफा हरियाली देख व पुलिस थाने की व्यवस्थाओं को देख कार्य की सराहना भी की । इससे पूर्व बागोर थाने के जवानों ने पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी । तद्पश्चात शर्मा ने पुलिस थाने का निरीक्षण करते वक्त हाल ही में यहां नए बने स्वागत कक्ष को शीघ्र ही चालू करने के लिए भी कहा । साथ ही थानाधिकारी रेगर से थाना क्षेत्र में किस तरह के क्राइम ज्यादातर होते है उसके बारे में और गांव व आसपास के कस्बो ढाणियों की जानकारी भी ली वही क्षेत्र के ग्रामीणों में शिक्षा का स्तर कैसा है इसकी भी जानकारी जुटाई और यहां के लोग किस तरह के अपराध ज्यादातर करते है साथ ही मालखाने का सामान कहाँ कहाँ रखा हुआ है। कम्प्यूटर चालू है या नही इसकी भी पूछताछ की । इसके साथ ही साफ सफाई पर भी नजर डाली । शर्मा ने थाना परिषर की हर तरह की वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाकर थानाधिकारी रेगर को उचित दिशा निर्देश भी दिए । शर्मा ने इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सभी बीट प्रभारियों को अपने अपने बीट में जाकर आमजन से मिलना और जन हितार्थ कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही । साथ ही वर्तमान में धड़ल्ले से हो रहे अवैध बजरी दौहन को व एनडीपीएस के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने व पुलिस को अनैतिक कृत्यों से दूर रहने के लिए भी निर्देश दिए । औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ गनमैन कमलेश मीणा व गणपत राम भी मौजूद थे। शर्मा ने इससे पूर्व माण्डल थाने का निरीक्षण किया और बागोर के बाद वे रायपुर के लिए निकल गए ।