(सुघर सिंह सैफई)
सैफई ( इटावा) स्मार्ट हलचल/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता राज्य सभा सांसद स्व० बाबू दर्शन सिंह यादव के भाई व एमएलसी मुकुल यादव के ताऊ समाजसेवी स्व० शिवराम सिंह यादव के निधन पर हेंवरा कोठी पहुँचकर गहरा दुख व्यक्त किया अखिलेश यादव लगभग आधे घंटे तक रुके और पुत्र अर्पित यादव व परिजनों को सांत्वना दी।
राज्यसभा सांसद स्व० बाबू दर्शन सिंह यादव के भाई शिवराम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैवरा कोठी पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय शिवराम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर पूर्व विधायक सोवरन सिंह यादव, एमएलसी मुकुल यादव, केंद्रीय समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव, जितेंद्र प्रताप यादव एडवोकेट, नितुल प्रताप यादव प्रधान, अर्पित यादव, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, डॉ एम० एम० पालीवाल, डॉ अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे।