Homeभरतपुरसामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए, अजय शर्मा का किया सम्मान

सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए, अजय शर्मा का किया सम्मान

 | भरतपुर, 04 सितम्बर, 2024 |स्मार्ट हलचल/विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से, वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के सानिध्य एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने के लिए, सेवानिवृत्ति के अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी अजय कुमार शर्मा का साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्री बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी इनकी पत्नी, इनके सुपुत्र सुधांशु गौड़ का सपत्नीक सम्मान किया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन के लिए, उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की | इस अवसर पर कौशलेश शर्मा ने बताया कि अजय कुमार शर्मा, व्यवहार कुशल, समाजसेवी, कार्य के प्रति ईमानदार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं समाज के क्षेत्र में आपकी सेवाऐं समर्पित एवं मददगार रही हैं । अपने कार्य क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले अजय कुमार शर्मा ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी रहे । अजय कुमार शर्मा ने उपस्थित शुभचिंतकों को समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद रेनु गौरावर, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, राजस्थान रोडवेज संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेशचन्द शर्मा जघीना , श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, समता आन्दोलन के अशोक शर्मा सारस, समाजसेवी सारथी महेश शर्मा चिचाना, विजेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे | समाजसेवी अजय कुमार शर्मा के सुपुत्र सुधांशु गौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES