स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत की विशेष बैठक 7 दिसम्बर को टोंक कृर्षी उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगी जिसमें टोंक जिले के पदाधिकारी एवं सभी तहसीलों के अध्यक्ष होंगे शामिल अध्यक्ष ब्लॉक किसान महापंचायत निवाई दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे कृर्षि उपज मंडी निवाई के लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में किसान महापंचायत की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जायेगा जिसमें निवाई क्षेत्र के सभी ग्राम एवं ढाणी से किसानों को भाग लेंगे बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी साथ में ही 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाने की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी जिसमें निवाई क्षेत्र से कम से कम 1000 किसान भाई एवं अपने साधन ट्रैक्टर ट्रॉली मोटरसाइकिल कार जीप एवं अन्य जो भी साधन है उससे किसान दिवस पर आएंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे कि किसानों के ऊपर ही सारी दुनिया निर्भर है।इस बैठक में टोंक जिले से किसान महापंचायत के पदाधिकारी एवं सभी तहसीलों देवली,उनियारा,मालपुरा,पीपलू,टोंक,नगरफोर्ट आदि के अध्यक्ष एवं किसान भी इस बैठक में शामिल होंगे।