अवैध हथियार टोपीदार बन्दुक एक नाली सहित आरोपी बत्तीलाल बावरी गिरफ्तार ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी बत्तीलाल बावरी के कब्जे से अवैध हथियार एक टोपीदार बन्दुक एक नाली को जप्त किया जाकर आरोपी बत्तीलाल पुत्र रतनलाल जाति बावरी उम्र 52 साल निवासी निवासी कोटरा दीप सिंह पुलिस थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण अन्थडा थाना राय़थल जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध शराब की रोकथाम एवं प्रकरणो एवं न्यायालय से फरार वांछित अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो की पालना मे उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी एवं आशीष कुमार भार्गव RPS वृताधिकारी वृत के०पाटन जिला बून्दी के निकटतम सुपरविजन में श्री राजाराम जाट उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.10.2025 को दौराने गस्त मुल्जिम बत्तीलाल निवासी कोटरा दीप सिंह पुलिस थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण बन्दुक को हाथ मे लिये हुये दिखाई दिया जिसको पकडकर मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बन्दुक एक नाली जप्त किया जाकर प्रकऱण संख्या 178/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया


