यूपी
वाराणसी। स्मार्ट हलचल /पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर विशेष सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ठंड और कोहरे के मौसम में रेल संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने सिग्नलों की दृश्यता बनाए रखने और विकास कार्यों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुकेश मेहरोत्रा ने विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से छपरा स्टेशन तक का जायजा लिया। छपरा स्टेशन पहुंचकर उन्होंने विस्तार कार्य, रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल, प्लेटफॉर्म शेड, और यात्री सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्टेशन पर ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेज, रनिंग रूम और क्रू लॉबी के सुधार कार्यों का भी अवलोकन किया।
मेहरोत्रा ने छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता में होनी चाहिए। रनिंग रूम में निरीक्षण के बाद उन्होंने परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन किया, जिससे कर्मचारी स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर अधिकारियों ने कोहरे के दौरान रेल संचालन में सतर्कता और सिग्नलों की दृश्यता बनाए रखने पर जोर दिया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह निरीक्षण यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।