Homeराजस्थानअलवरमंडल रेल प्रबंधक ने सिग्नल एवं टेलीकॉम मेंटेनर्स को विशेष टूल किट...

मंडल रेल प्रबंधक ने सिग्नल एवं टेलीकॉम मेंटेनर्स को विशेष टूल किट वितरित की

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल| उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के इलेक्ट्रिक सिग्नल मेंटेनर्स तथा टेलीकॉम मेंटेनर्स को कुल 300 विशेष टूल बैग सहित आधुनिक टूल किट वितरित की गईं।
यह विशेष टूल किट फ्रंटलाइन मेंटेनेंस स्टाफ की कार्यक्षमता को बढ़ाने, RDSO के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुपालन को सुनिश्चित करने तथा ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (ABS) के कार्यान्वयन और पूरे मंडल में कवच प्रणाली के रोलआउट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रभावी रूप से समर्थन देने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं।
इन टूल किट्स में मल्टीमीटर, क्रिम्पिंग टूल, केबल फॉल्ट लोकेटर, सेफ्टी इक्विपमेंट तथा SIEMENS MSDAC मेंटेनेंस किट शामिल हैं, जिससे सिग्नल एवं टेलीकॉम परिसंपत्तियों के प्रोएक्टिव और सुरक्षित मेंटेनेंस में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि मेंटेनेंस कर्मियों को सभी आवश्यक और मानकीकृत टूल्स की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सेफ्टी और सिस्टम की विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उन्होंने यह भी दोहराया कि जोधपुर मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने हेतु प्रोएक्टिव मेंटेनेंस और तकनीकी उन्नयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

*इनका कहना है*

हमारे फ्रंटलाइन स्टाफ को आधुनिक और मानकीकृत टूल्स से सशक्त बनाना केवल दक्षता बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा, विश्वसनीयता और विज़न 2047 के अनुरूप भविष्य के लिए तैयार रेलवे प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अनुराग त्रिपाठी
मंडल रेल प्रबंधक
जोधपुर

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES