Homeराजस्थानभरतपुर करौलीजिला स्तरीय बैठक मे विशेष योग्यजनों की समस्याओं पर चर्चा कर जिला...

जिला स्तरीय बैठक मे विशेष योग्यजनों की समस्याओं पर चर्चा कर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मदन मोहन गर्ग

 स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी।बुधवार 15 मार्च को दोपहर 12:00 बजे विशेष योग्यजन विकास समिति सवाई माधोपुर की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा की अध्यक्षता मे महावीर पार्क सवाई माधोपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले की सभी तहसीलों के विशेष योग्यजन शामिल हुए और विशेष योग्य जनों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष मुरारी लाल बेरवा जिला सचिव मुरारी लाल बनोटा जिला महासचिव अमर सिंह मीणा जिला सलाहकार मनोज कुमार मीणा वजीरपुर तहसील अध्यक्ष प्रवीण कुमार बेरवा रोशन लाल बेरवा अर्जुन लाल मुकेश मीणा सवाई माधोपुर तहसील अध्यक्ष आसाराम गुर्जर मदन लाल गुर्जर अमर हरिजन फारुख खान योगेंद्र गुर्जर अनवर अहमद पुखराज माली आदि विशेष जनों ने भाग लियाऔर विशेष योग्य जनों की समस्याओं का ज्ञापन जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सौंपा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -