Homeभीलवाड़ारामगिरी महाराज की हेट स्पीच को लेकर मुस्लिम समाज ने कि गिरफ्तारी...

रामगिरी महाराज की हेट स्पीच को लेकर मुस्लिम समाज ने कि गिरफ्तारी की मांग

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/रामगिरी महाराज की हेट स्पीच को लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाल उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग।ज्ञापन में बताया गया कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र में एक रामगिरी महाराज ने अपने प्रवचन भाषण में हम मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखाना अल्फाजों का इस्तेमाल किया है, जो भारत संघ के दस्तूर व आईन की खुल्लम खुल्ला खिलाफवर्जी है मगर अफसोस हमारे मुल्क-ए-अजीम हिन्दोंस्तान की सुबा ए- महाराष्ट्र व भारत सरकार ने भी आखें मूंद रखी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे ने रामगिरी महाराज की तरफदारी में कसीदे भी पड़ डाले। जो बड़े दुख की बात है। इससे मुल्क हिन्दुस्तान ही नहीं दुनियाभर के मुसलमानों की दिल आजारी होकर काफी ठेस पहुंची। जिसकी मुस्लिम समुदाय पुर जोर तरिके से विरोध कर महाराज कि गिरफ्तारी की मांग करता है।

बता दें कि नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। जिससे मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं और ऐसी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा हुई है।

इस दौरान शाही जामा मस्जिद इमाम अब्दुल रहमान नईमी, तकिया मस्जिद इमाम जफरुद्दीन अजहरी, अंजुमन कमेटी सदर रफीक चौहान (केजीएन), देशवाली समाज सदर रफीक पुवार, हाजी सत्तार गौड़, रसीद नेब, शरीफ चीता, शरीफ अंसारी, आदिल तंवर, दानिश अली सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES