दिलीप जैन
चौमहला.स्मार्ट हलचल.राज्य सरकार के निर्देशानुसार तहसील गंगधार क्षेत्र में खरीब फसल 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप के माध्यम से खेतो पर जाकर की जानी है लेकिन एप की स्पीड धीमी होने व लगातार बरसात का दौर चलने से कार्य समय पर पूरा होना असंभव सा नजर रहा है,सरकार ने गिरदावरी की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित कर रखी है।पटवारियों की गले की फांस बना हुआ है गिरदावरी एप।
राज्य सरकार द्वारा लांच किए गए एप की स्पीड धीमी होने तथा बरसात के कारण गिरदावरी का कार्य प्रभावित हो रहा है तहसील गंगधार क्षेत्र में 108322 कुल खसरे की गिरदावरी करनी है जिसमे से अभी तक मात्र 15109 खेतों की गिरदावरी हुई है,सरकार ने ऑन लाइन ,खेत पर जाकर लोकेशन से गिरदावरी करने के आदेश जारी कर रखे है जिसमे पटवारी को प्रत्येक खसरे पर जाकर गिरदावरी करनी होती है क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर चल रहा है साथ ही नेटवर्क समस्या ,एप की स्पीड धीमी होने के कारण घंटो खेतो पर खड़ा रहना पड़ रहा है फिर भी कार्य पूरा नही हो पा रहा है।
पटवारी पवन सिंह शेखावत सहित अन्य पटवारियों ने बताया की गिरदावरी एप की स्पीड काफी धीमी है घंटो खेतो पर खड़ा रहना पड़ता है ,कई बार लोकेशन ही नही मिल पाती है एक दिन में मुश्किल से एक दो खेतो की गिरदावरी हो पाती है। यह कार्य 5 जी मोबाइल के माध्यम से ही हो पा रहा है कई पटवारियों के पास 5 जी मोबाइल नही है। बरसात के चलते महिला पटवारीयो को काफी परेशानी हो रही है।पटवारियों की गले की फांस बनी हुई है गिरदावरी।
बाक्स
पटवार संघ दिया था ज्ञापन
राजस्थान पटवार संघ उप शाखा गंगधार के अध्यक्ष राहुल मोरी के नेतृव में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम 9 सितंबर तहसीलदार गंगधार को ज्ञापन दिया गया था जिसमे लोकेशन 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर करने, एप की स्पीड बढ़ाने,लोकेशन डिसेबल का आप्शन पटवारी स्तर पर किया जावे, लोकेशन की बाध्यता हटाने ,लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा की दृष्टि से महिला पटवारी के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की गई थी फिर भी इन समस्याओं का समाधान नही किया गया।
बाक्स
नही हुई गिरदावरी तो किसानों को फायदा नही मिलेगा
यदि समय पर गिरदावरी नही हुई तो किसानों को गिरदावरी की नकल नही मिल पाएगी,यदि फसल खराब हो जाती है तो फसल बीमा, मुआवजा नही मिल पाएगा ।
किसान खुद कर सकते गिरदावरी
बाक्स
सरकार ने किसानों को खुद गिरदावरी करने की सुविधा प्रदान की है किसान भी 15 सितंबर तक खुद गिरदावरी कर सकते है,किसान अपने मोबाइल में राज किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कर ई गिरदावरी ऑप्शन पर जाकर जनाधार से मांगी गई जानकारी भर कर गिरदावरी कर सकते है। लेकिन इस एप का प्रचार प्रसार ,जागरूकता की कमी होने से क्षेत्र के किसान इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है।
,,
गिरदावरी एप की स्पीड काफी धीमी है इसकी स्पीड बढ़ाई जावे तथा लोकेशन50 मीटर के स्थान पर350 मीटर की जावे ताकि गिरदावरी का कार्य समय पर पूरा हो सके,
पवन सिंह शेखावत
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष