राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड कार्यालय के पास भीम रोड पर सर्किल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि पन्नाधाय सर्कल पर चारों दिशाओं से रोड का संगम होता है और सड़क चौड़ी होने से हर समय दुर्घटना का अंदेशा रहने के साथ ही कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। इसलिए इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाना आवश्यक है जिससे जनहानि रोकी जा सके । इस दौरान भाग चन्द गुर्जर,राम लाल, कन्हैयालाल,मनिष कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।


