Homeराज्यउत्तर प्रदेशबलिया में तेज़ रफ्तार पिकअप ने छीनी ज़िंदगी!

बलिया में तेज़ रफ्तार पिकअप ने छीनी ज़िंदगी!

बलिया।स्मार्ट हलचल| जिले के कदम चौराहा पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन से हुई दर्दनाक दुर्घटना ने एक होनहार शिक्षक और समाजसेवी की जिंदगी छीन ली। बिहार सरकार में अध्यापक पद पर कार्यरत और मार्निंग टीम के अभिन्न सदस्य डॉ. भानु प्रताप सिंह का 5 जनवरी 2026, सोमवार की रात पिकअप की चपेट में आने से निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई और मार्निंग टीम पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की खबर मिलते ही साथी स्तब्ध रह गए और किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि हर सुबह ऊर्जा और मुस्कान बिखेरने वाले भानु प्रताप सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे।
शोकाकुल माहौल के बीच मार्निंग टीम के सभी साथी उनके पैतृक गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। गांव का माहौल गमगीन था, हर आंख नम और हर चेहरा दुख से भरा हुआ दिखा। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत शिक्षक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान लक्ष्मी कांत यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, अखिलेश शक्ति, ब्यास मुनि यादव, प्रदीप यादव, शैलेंद्र यादव, संजय यादव, धर्मात्मा यादव, महेंद्र गौतम, कमलेश सिंह, नवीन सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश यादव, कंचन यादव, मनोज यादव और जितेंद्र यादव एक साथ मौजूद रहे। सभी साथियों ने कहा कि डॉ. भानु प्रताप सिंह केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि प्रेरणा स्रोत और सामाजिक सरोकारों से जुड़े सच्चे इंसान थे। उनका यूं असमय चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि के दौरान साथियों का दर्द आक्रोश में भी बदला। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे पिकअप वाहन सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। अधिकतर मामलों में पिकअप चालकों का अप्रशिक्षित होना और यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है। साथियों ने आरटीओ और जिला प्रशासन से मांग की कि पिकअप चालकों की बैठक बुलाकर उनके लाइसेंस की सख्ती से जांच की जाए और उन्हें सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाए।
साथियों ने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे यूं ही परिवारों को उजाड़ते रहेंगे साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार परिवार को आर्थिक मदद करे तथा परिवार एक सदस्य को नौकरी प्रदान करे।श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय साथी को अंतिम प्रणाम किया और यह संकल्प लिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आवाज उठाना ही डॉ.भानु प्रताप सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES