(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में स्थित भारत सेवा आश्रम संघ में यहाँ दो दिवसीय राजस्थान रामकृष्ण विवेकानंद भाषा प्रचार परिषद का दो दिवसीय शिविर रखा गया है । जिसमें देशभर के अनुयायी भाग ले रहे हैं । यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व रामकृष्ण मिशन के सेक्रेटरी स्वामी आत्म निष्ठानन्द महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में सौ से अधिक साधक व भक्त आ रहे हैं । महाराज ने बताया कि यह शिविर का शुभारंभ शनिवार को मंगला आरती से शुरू होगा । बाद में दिन भर आध्यात्मिक चर्चा बाहर से आये संत -महात्माओं द्वारा भक्तों से की जायेगी ।शुक्रवार को अनुयायियों द्वारा जगत्प्रसिद्ध ब्रह्मा के दर्शन कर आरती में शामिल हुए । तत्पश्चात् पवित्र पुष्कर सरोवर की महाआरती में भी शामिल हुए ।