अजीज भाटी
रोपा । पारोली कस्बे सहीत क्षेत्र में आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण व सौहार्द भाव से मनाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कांवट की अध्यक्षता में पारोली थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। शनिवार को शाम 6:00 बजे के लगभग। पुलिस अधीक्षक पारोली थाने में पहुंचे दौरान पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने आगामी त्यौहार होली, शीतला सप्तमी, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर
सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, आदि से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। वही आगामी त्यौहार भाईचारे से मिलजुल कर मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखना की अपील की
वहीं शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले को बक्सा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें
कोठाज सरपंच गोपाल सिंह, दातडा सहकारी समिति अध्यक्ष भीम सिंह मेड़तिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार संचेती, सोनू पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, महावीर कीर, सत्यनारायण लड्ढा, रंगलाल मेघवंशी, बोरडा सरपंच देवीलाल, महावीर वैष्णव छापरेल कांटी सरपंच रतनलाल, सुरक्षा सखी में, राम भरोसी मीणा, सीमा वैष्णव, राजश्री टांक आदि मौजूद थे।