Homeभीलवाड़ाएसपी के पास सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंची युवती का दिनदहाड़े अपहरण,...

एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंची युवती का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस अधिकारी पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास मचा हड़कंप, युवती को किया बरामद, घटना से हिला पुलिस प्रशासन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। शहर के अति सुरक्षित वीवीआईपी इलाके (कलेक्टर क्षेत्र) में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने आई एक युवती को उसके परिजन दिनदहाड़े अगवा कर ले गए। बदमाशों ने रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और उन्हें धकेलते हुए फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार, कोटड़ी थाना क्षेत्र के करेड़ ग्राम निवासी संगीता कुमारी जाट, लख़मनियास निवासी भोलू राम जाट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का शपथ पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंची थी। युवती अपने साथी के साथ इस शपथ पत्र को पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग करने वाली थी। इसी दौरान युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई और वे एक काली स्कॉर्पियो लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के पास धमक पड़े।

ASI को बोनट से धकेला, मोबाइल टूटा

परिजनों ने युवती को जबरन स्कॉर्पियो में बिठा लिया और भागने लगे। मौके पर मौजूद विशेष शाखा (DSB) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) प्रताप सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन अपहरणकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस अधिकारी को धकेलते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान प्रताप सिंह का मोबाइल सड़क पर गिरकर चकनाचूर हो गया और वे बाल-बाल बचे। दो वकीलों ने भी गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उन्हें चकमा देकर निकल गए।

वीडियो वायरलः कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कॉर्पियो चालक पुलिसकर्मी को धकेलते हुए गाड़ी भगा रहा है। रास्ते में उन्होंने एक बाइक सवार सूरज को भी कुचलने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

जिस इलाके में यह वारदात हुई, वह शहर का सबसे संवेदनशील और सुरक्षित जोन माना जाता है। यह चप्पे पर पुलिस का पहरा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहती है। ऐसे में बदमाशों द्वारा पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला कर युवती को उठा ले जाना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इलाके में इस घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है और आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।

पुलिस की बड़ी कामयाबीः युवती बरामद

अधिकारियों के आवास के पास हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया। घटना के तुरंत बाद जिले भर में नाकाबंदी कराई गई। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES