पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । तबादलों के बाद से पुराने थानों में जमे पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही पुलिसकर्मी अब थानों से रवानगी लेने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने करीब एक पखवाड़ा पूर्व अलग-अलग आदेश जारी कर एएसआई से कांस्टेबल तक के 624 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। लेकिन ये पुलिसकर्मी थानों से रिलीव नहीं हो पाये।जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने ऐसे पुलिसकर्मियों को तुरंत रिलीव करने के आदेश जारी कर दिये। रिलीव होने वाले पुलिसकर्मियों को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नये थाने में पदभार संभालना होगा।