Homeभीलवाड़ाएसपीएल मै अन्तिम लीग मैच तक होगा सेमीफाइनल टीमों का निर्णय,SPL Semi-Final...

एसपीएल मै अन्तिम लीग मैच तक होगा सेमीफाइनल टीमों का निर्णय,SPL Semi-Final Teams Decided


एसपीएल मै अन्तिम लीग मैच तक होगा सेमीफाइनल टीमों का निर्णय

मोनू सुरेश छीपा।

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित एसपीएल सीजन 4 के रविवार को पहला मैच शाहपुरा वारियर्स बनाम किंग्स इलेवन शाहपुरा के बीच खेला टॉस जीत कर किंग्स इलेवन शाहपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मैं 149 रन बनाए विमलेश ने 39 रनों के सहयोग दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा वारियर्स की टीम विमलेश 2 विकिट व साबुदीन 3 विकिट की घातक गेंदबाजी की बदौलत वारियर्स की पूरी टीम 84 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। किंग्स इलेवन ने मैच 65 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत अपनी सेमीफाइनल की ऊमीद बनाये रखी। मेन ऑफ द मैच विमलेश कुमावत को दिया गया।

दिन के दूसरा मैच मैं भी उलटफेर देखने को मिला दूसरा मैच शाहपुरा डेर डेविल्स बनाम शाहपुरा रॉयल्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा डेरडेविल्स की टीम ने सुनील 45 रिंकू 49 शेलेन्द्र 44 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मै 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब मैं उत्तरी रॉयल्स की टीम सुनील चौधरी की घातक गेंदबाजी 7 विकिट के सामने रॉयल्स की पूरी टीम 114 रनों पर आउट हो गई,स्मार्ट हलचल,डेरडेविल्स की टीम ने मैच 94 रनों से जीत कर बड़ा उलटफेर कर दिया सेमीफाइनल मैं अपनी ऊमीद बनाए बनाए रखी। मुख्य अतिथि बजरंग सिंह राणावत व कमल मणियार थे
आयोजन समिति के नमन ओझा ने बताया कि लीग काफी रोमांचक मोड़ पर है अभी तक सेमीफाइनल की टीम का निर्णय नही हो पाया है लीग मैच के अन्तिम दिन ही सेमीफाइनल टीम का पता लग पायेगा एसपीएल का सेमीफाइनल 5 व फाइनल 6 को खेला जायेगा मंगलवार को पहला मैच शाहपुरा टाइगर्स बनाम शाहपुरा रॉयल्स दिन का दूसरा मैच शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा वारियर्स के बीच खेला जायेगा दोनों ही मैच बड़े रोमांचक होने की ऊमीद है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES