Homeभीलवाड़ाएसपी ने किया पारोली थाने का ओचक निरीक्षण, जवानों ने दिया गार्ड...

एसपी ने किया पारोली थाने का ओचक निरीक्षण, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

अजीज भाटी

रोपा। । शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पारोली  पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया । नवनियुक्त एसपी के पारोली थाने में पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट रविवार शाम को करीब 4 बजे पारोली थाना परिसर पंहुचे। जहां पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय, मालखाना, भवन, बैरिक तथा अभिलेखों सहित शस्त्रागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों के रख- रखाव तथा मैस सहित विभिन्न बिंदुओं पर थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा से आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसबल को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक के विरूद्ध कड़े कदम उठाने की हिदायत दी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किये जाने की पुष्टि करते हुए सफाई व्यवस्था तथा रख-रखाव को संतोष जनक करार दिया। उन्होंने अन्य विषम परिस्थितियो निपटने सहित आवश्यक टिप्स दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी भंवर लाल , एएसआई गोपाल सिंह, दीवान कृष्ण गोपाल, रामेश्वर लाल , कांस्टेबल गुलाब, संजय, सहित पुलिस का जाता मौजूद था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES