ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में विभिन्न खेल गतिविधिया महिला वर्ग में आयोजित करवाई गयी।जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने बताया कि खेल महिलाओं को स्वास्थ, फिटनेस व मनोविज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण योगदान देते है। महिला सशक्तिकरण के लिए खेल आवश्यक है। इसलिए फिटनस का डोज आधा घण्टा रोज फिट इण्डिया योजना के क्रम में इन्दिरा गांधी स्टेडियम में पिछले दो दिनों से खेल गतिविधियों में महिला आत्मरक्षा का सत्र शारिरिक शिक्षिका सोनिका चौरडीया द्वारा महिला व बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की बारिकिया सिखाई गई। इसी क्रम में द्वितिय सत्र में फिट इण्डिया योगा सत्र क्रीडा भारती चित्तौडगढ़ के योगा प्रमुख देवराज सिंह भाटी द्वारा योग कि जीवन में उपयोगिता बताते हुए योगा का प्रशिक्षण दिया गया।
महिलाओं व बालिकाओं ने उत्साह से गतिविधियों में भाग लिया महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता, प्लेक चेलेन्ज, पावरलिफ्टिंग, रस्साकस्सी की प्रतियोगिताए आयोजित कि गयी व समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता अनिरूद्ध सिंह भाटी निवर्तमान खेल अधिकारी व क्रीड़ा भारती चित्तौड़ के मागर्दशक व मुख्य अतिथि कल्याणी दिक्षीत सेवानिर्वत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण व खेलों की जिवन में स्वास्थ उपयोगिता पर प्रकाश डाला व बॉस्केटबॉल, रस्साकस्सी, पांवरलिफ्टिग, प्लेंक चैलेन्ज के विजेता व उपविजेता महिला खिलाड़ीयों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षक व शारिरिक शिक्षक विरेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश तौतला, सत्यनारायण सिंह, महावीर बंजारा, विजय सिंह झाला, योगेन्द्र राणावत, जितेन्द्र नायक व महिला प्रशिक्षक अंजली बारेसा, निर्मला राणावत, सुरभी वैष्णव, देवेन्द्र कंवर ने महत्वपूर्ण सहयोग व खिलाडीयों को खेल व स्वास्थ के टिप्स प्रदान किये