नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/द बोहराज ग्लोबल स्कूल, महवा में पराक्रम स्पोर्ट्स मीट का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. गौरव खन्ना जी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में सीओ महवा मनोहर जी एवं थानाप्रभारी राजेन्द्र मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और खिलाड़ियों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत सीबीएसई जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में कुल 6 राष्ट्रीय स्तर एरोबिक्स प्रतियोगिता जिसमें कृतिका मीणा, दिपिका मीणा,मानसी मीणा, मधु सैनी,अर्पिता, दिपिका मीणा, 13 राज्य स्तर पर जिसमें सुमित पांडेय, लवलेश, आदित्य शर्मा बैडमिंटन, योगिता, विष्णु, नैतिक खो खो,मोनिका कबड्डी,मानसी कटारा, साक्षी, हर्षिता, शिव सिंह, यशवर्धन सिंह, हिमांशु मीणा रग्बी फुटबॉल में चयन एवं कुल 07 मेडल जिसमें बैडमिंटन में गोल्ड मेडल एवं रग्बी फुटबॉल अंडर 19 में सिल्वर मेडल तथा रग्बी फुटबॉल अंडर 17 में ब्रॉन्ज मेडल, कबड्डी में ब्रॉन्ज मेडल,खो-खो में ब्रॉन्ज मेडल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इसके साथ ही फादर्स क्रिकेट लीग एवं मदर्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को भी ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए, जिससे अभिभावकों में भी खेलों के प्रति उत्साह और सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
काउंसलिंग सत्र के दौरान डॉ. गौरव खन्ना जी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही रणनीति अपनाने, स्वयं को मोटिवेट रखने, लक्ष्य निर्धारित करने, निरंतरता बनाए रखने तथा यह तैयारी उनके भविष्य के लिए कितनी प्रभावी और महत्वपूर्ण है, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार हुआ।
विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक एवं सर्वांगीण विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, प्रधानाचार्य बालाजी राजेश, मंडावर पुनीत, महवा उप प्रधानाचार्य श्वेता राणा नेगी, एकेडमिक इंचार्ज गिरवर,पी टी आई सुरेन्द्र सिंह एवं मनोज , सभी विषय अध्यक्ष, अध्यापक अध्यापिकाएं, सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।


