बूंदी- स्मार्ट हलचल|खेल संकुल स्थित सिंथेटिक ट्रैक अवकाश दिवस रविवार के स्थान पर अचानक मंगलवार कर देने से नियमित अभ्यास के लिए आने वाले खिलाडियों, घूमने आने वाले नागरिकों ने खेल अधिकारी पर आक्रोश व्यक्त किया। खिलाडियों ने विरोध दर्ज करवाकर पूर्ववत अवकाश रविवार रखने की मांग की है।
ट्रैक पर नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और खेल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। खिलाडियों का कहना है कि अचानक रविवार के स्थान पर मंगलवार अवकाश कर देने सै खिलाडियों के सामने समस्याओं उत्पन्न हो गई। लंबे समय से नियमित चले आ
रहे अभ्यास में उत्पन्न हुए अवरोध से डाइट चार्ट, पढ़ने का समय, अवकाश का समय सभी चीजों में विपरीत असर पड़ता है।
जो नजदीक आने वाली प्रतियोगिताओ की तैयारी के लिए घातक है। नियमित घूमने वाले नागरिकों ने भी मंगलवार के अवकाश को गलत बताते हुए पुनः रविवार को अवकाश करने की
मांग की। विरोध दर्ज करने वालों मे शैतान सिंह, पांचू लाल गुर्जर, सतनारायण मीना, शिवम मीणा, चंचल गुर्जर, रूप सिंह गुर्जर गणेश सैनी, विक्रम सोलंकी, शिवराज मीणा, खुशीराम रूपेश, भोजराज, राम सिंह बेरवा सूरज बख्शी, राम सिंह, तारा सिंह, शुभम सैनी किरण वर्मा, दीपक गुर्जर आदि मौजूद रहे।

 
                                    
