स्मार्ट हलचल/रायला क्षेत्र के गांगलास में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा युवा अधिकारी सुमित यादव द्वारा गांगलास के खिलाड़ियों को 1 वांलीबांल 1 नेट इत्यादि खेल सामग्री भेट की इस मौके पर आसींद ब्लॉक ऑर्डिनेटर सुरेश चंद चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल से शारीरिक व मानसिक विकास दोनों का होता है इस दौरान आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद चौधरी प्रिंसीपल अशोक कुमार सुहिल स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षक मनीष कुमार सुवालका शिवराज गुर्जर, नवरत्न शर्मा , बग्सु नेगाडी, अंशु वैष्णव, सुरेश जंगलिया, शिवराज जोशी, महावीर रेगर, डॉक्टर राहुल विश्वास आदि उपस्थित थे