साँसद खेल महोत्सव प्रतिभाओं को निखारने का मंच : दामोदर अग्रवाल
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल।साँसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर आज जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि यह महोत्सव देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने का एक बड़ा मंच है। यहाँ से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर से होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकते हैं।
बैठक में महापौर राकेश पाठक, कुलदीप शर्मा, राकेश कसेरा, ओम पाराशर, नंदलाल गुर्जर, रामानुज सारस्वत, हेमेन्द्र सिंह राणावत, महेन्द्र नाहर, सत्यनारायण प्रजापत, करण गुर्जर, अजय नौलखा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।
अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले साँसद खेल महोत्सव में कुल आठ खेल शामिल होंगे और प्रत्येक खेल के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं—
क्रिकेट : राकेश कसेरा
वॉलीबॉल : लक्ष्मी लाल सोनी
बास्केटबॉल : राकेश पाठक
फुटबॉल : लादूलाल तेली
हैंडबॉल : कुलदीप शर्मा
कबड्डी : नंदलाल गुर्जर
खो-खो : अजय नौलखा
कुश्ती : सत्यनारायण प्रजापत
बैठक में महापौर राकेश पाठक, प्रेम गर्ग, कुलदीप शर्मा, राकेश कसेरा, ओम पाराशर, नंदलाल गुर्जर, रामानुज सारस्वत, हेमेन्द्र सिंह राणावत, महेन्द्र नाहर, सत्यनारायण प्रजापत, करण गुर्जर, अजय नौलखा और लंकेश पाराशर भी उपस्थित थे।