खेलों के साथ संस्कार एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी आवश्यक है: राजेंद्र कुमार कचोलिया
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा समिति के तत्वावधान में श्री महेश शिक्षा सदन यूपीएस विंग में आयोजित तीन दिवसिय राइज एंड रन स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करते हैं। सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया ने बताया कि खेलों के साथ संस्कार एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी आवश्यक है। उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा ने कहा कि आध्यात्मिकता जीवन का महत्वपूर्ण आधार है और तुलसी पूजन जैसे कार्यक्रम बच्चों को परंपराओं से जोड़ते हैं। विद्यालय प्रभारी सुरेश काबरा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। संचालक सदस्य दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि रामायण नाट्य प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में संस्कारों को मजबूत करते हैं। कार्निवल के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, रामायण आधारित नाट्य प्रस्तुति, नृत्य कार्यक्रम तथा 24 दिसंबर को आयोजित तुलसी पूजन में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।


