गेबाराम चौहान
सायला। स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती उम्मेदाबाद कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही उम्मेदाबाद प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में बागरा की टीम ने फाइनल मैच में जीत हासिल की। फाइनल मैच बागरा तथा उम्मेदाबाद के बीच खेला गया।
फाइनल मैच में बागरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच में बागरा ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। मोहित मेवाड़ा ने 16 बॉल में 43 रन, आकाश ने 20 बॉल में 43 रन बनाए। तीन विकेट लेने पर जफर भाई को मेन ऑफ द मैच तथा कयूम खोखर ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता में बागरा की टीम विजेता घोषित की गई।जबकि उम्मेदाबाद की टीम 87 रन बनाकर उप विजेता रही।
प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में विजेता तथा उप विजेता टीम को अतिथियों तथा भामाशाहों के हाथों ट्रॉफी व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ी, खेलप्रेमी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत में आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।