Homeभीलवाड़ाखेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवा नशे जैसी...

खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहते हैं: रामपाल चौधरी

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|हमारा मिशन-देशभक्त युवा एवं नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ सुवाणा पंचायत समिति की पंचायतों के बीच आयोजित भगवान श्री बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता का रोमांच जारी है। क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति भारी उत्साह है। रस्साकशी के इस महाकुंभ में दाँथल वीर तेजा क्लब ने अपने बाहुबल का परिचय देते हुए खिताबी जीत हासिल की। प्रतियोगिता के मुकाबले में वीर तेजा क्लब और बजरंग क्लब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन अंततः वीर तेजा क्लब ने बाजी मारते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान मैदान जय वीर तेजा और जय श्री बलराम के उद्घोष से गूंज उठा। आयोजन में कुल 8 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। आयोजक रामपाल चौधरी (पांसल), भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, ने खेल भावना की सराहना करते हुए विजेता पेमल क्लब को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहते हैं। प्रतियोगिता के अगले चरण के तहत ग्राम पंचायत बड़ा महुआ में 22 दिसंबर को और सिदड़ियास में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के तत्वावधान में महामुकाबला 23 दिसंबर को सायं 07.00 बजे टंकी के पास (मामा देव जी का स्थान) पर आयोजित किया जाएगा। आयोजक रामपाल चौधरी (पांसल) ने बताया कि पंचायत की टीमों को सायं 6.00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी और सभी मैच पुरानी पंचायतों के नियमों के अनुसार ही संपन्न होंगे। पुरुषों के साथ-साथ दाँथल महिला वर्ग में भी उत्साह की कमी नहीं रही। संतोषी माँ क्लब और पेमल क्लब के बीच हुए मुकाबले में पेमल क्लब की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम की सदस्य कविता, कृष्णा, खुशी, रीना, सुगना, मंजू, सुमन, साक्षी, आरोही और मानवी के जुझारूपन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES